सी.बी.एस.ई (CBSE) रिजल्ट के बाद मध्यप्रदेश स्टेट बोर्ड के रिजल्ट्स भी जारी हुए, तीन सालों से स्टेट में टॉप करने के लिए दसवीं का एग्जाम लगातार दे रहे रविन्द्र जडेजा इस बार भी टॉप करने से चूक गया और इस बार भी 94% ही बना पाया।
फाक्सी का पत्रकार जब इंटरव्यू के लिए गया तो आगे घर मे रविन्द्र और पिता के बीच तनातानी का माहौल बना हुआ था। मामले कि गम्भीरता को देखते हुये हमने पडताल करने के लिए जब रविन्द्र की बहन से तनातनी की वजह पूछी गयी तो हमे पता चला रविन्द्र अपने डॉक्टर पित्ता से इसलिए नाखुश है क्योंकि उसका बाप एक डॉक्टर है अगर वो एक ऑटो चालक होते तो उसके तीन साल खराब नहीं होते और वो पहले ही साल मनोज टेम्पो वाले के बेटे नत्था की तरह टॉप कर गया होता।
रविंद्र के अनुसार उसे लेपटॉप बाइक आईफोन कुछ नहीं चाहिए, बस उसका पिता डॉक्टरी छोड़ ऑटो चालक बन जाये तो वो भी दूसरे ऑटो चालक बाप के बेटों की तरह टॉप करे और न्यूज में आ जाये।
इस बारे में हमने जब पिता से बात की तो उन्होंने बताया ज्यादा पढ़कर इसका दिमाग खराब हो चुका है पिछले साल भीं रिजल्ट्स के बाद जिद कर रहा था कि ऑटो लो अब बताये ऑटो में मरीज को लेटकर सर्जरी कैसे करूँगा में !