व्रत में जरूरत से ज़्यादा चिप्स और फल खाने पर महिला की हुई हालात खराब, डॉक्टर ने दी व्रत न रखने की सलाह

अजीबो गरीब घटना सामने आई है गुजरात के सूरत शहर से जहां पर रहने वाली श्वेता पटेल नवरात्रि में उपवास रखने के दौरान जरूरत से ज्यादा फल और चिप्स खाने के कारण बदहजमी का शिकार हुई।

हमारे संवाददाता गिल्लू गिलहरी ने इस घटना की जांच पड़ताल की और श्वेता पटेल की मां से बात की श्वेता पटेल की मां का कहना है कि श्वेता बचपन से ही माता रानी की बहुत बड़ी भक्त है हर साल की तरह इस साल भी उसने उपवास रखे थे लेकिन इंटरनेट पर उसके ट्रेनर चिराग उद्दीन बड़जात्या ने उसे जरूरत से ज्यादा फल खाने की सलाह दी जिससे कि उसकी हालत खराब हो गई।

जब श्वेता पटेल को अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टर ने चेकअप करने के बाद कहा कि इन्होंने पूरे 9 दिन के फल और चिप्स एक ही दिन में खा लिए है अब इन्हें और ज्यादा व्रत रखने की जरूरत नहीं है नहीं तो माता रानी खुद आ कर इन्हें पाप देंगी।

श्वेता पटेल से हमने फोन पर बातचीत की तो उन्होंने बताया यह सब उनके ट्रेनर की गलती है वो तो चीजों को ग्राम में तोल कर खाते हैं और मुझे किलोग्राम में तोलकर खाने को कहा।

चिराग उद्दीन का कहना है कि उन्होंने ग्राम में ही लिखा था लेकिन टायपो होने के कारण वो किलोग्राम हो गया।

हमारे सोशल मीडिया हैंडल को भी कुछ काम दें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *