उत्तर प्रदेश पुलिस युवकों में पॉर्न को लेकर बढ़ती रुचि के प्रति काफ़ी सख़्त है और हो भी क्यों न, जिस प्रदेश का मुख्यमंत्री एक योगी हो उस प्रदेश में मोह, माया और हवस के लिए जगह नही हो सकती। मगर जैसा कि कहते हैं “आवश्यकता आविष्कार की जननी है” वैसा ही कुछ देखने को मिला मेरठ में जहाँ एक युवक घंटों तक दो कुत्तों के बीच चल रहे सेक्स को देखकर मन ही मन ख़ुश होता दिखा, और ये सब क़ैद हुआ CCTV कैमरे जिसको लाइव देख रहे थे कुछ पुलिसकर्मी और कुत्तों के सेक्स समापन के बाद पुलिसकर्मी ने युवक को लिया हिरासत में।
युवक ने अपने आप को निर्दोष बताते हुए फ़ौक्सी संवाददाता, रिशव शर्मा से कहा “मैं निर्दोष हूँ, मैं बस उस रास्ते से गुज़र रहा था और कुत्तों को सेक्स करते देखा, और मुझे लगा हमसे अच्छी ज़िंदगी तो कुत्तों की है, खा रहे, सो रहे और सेक्स कर रहे। एक हम हैं दिन-रात काम करें और रात को कुछ किए बिना सो जाएँ। बस यही सोच में खो गया था”।
सूत्रों की मानें तो उन पुलिसकर्मियों के ख़िलाफ़ भी कार्यवाही की जाएगी जो कि युवक को हिरासत में लेने के लिए कुत्तों का सेक्स ख़त्म होने का इंतेज़ार कर रहे थे।