दोस्तों, दृश्यम 3 की स्टोरी लीक हो गई है और इस बार अजय देवगन यानी विजय सालगांवकर खुद सैम की बॉडी ढूंढेंगे। दरअसल, दृश्यम सीरीज़ ने सैम की बॉडी को इतना निचोड़ लिया है जितना तो गन्ने का जूस वाला भी गन्ना नहीं निचोड़ता, और अब तो सैम की बॉडी खुद भी कह रही होगी — [मुझे जाने दो, अजय देवगन मीम]। ऐसे में अजय देवगन खुद सैम की बॉडी को इतनी बार शिफ्ट कर चुके हैं कि इस बार खुद वही भूल जाएंगे कि उन्होंने आख़िरी बार बॉडी कहाँ छुपाई थी और तब्बू की जगह वो खुद अपना CID वाला दिमाग़ लगाकर उसे ढूंढेंगे। फ़ॉक्सी सूत्रों की मानें तो दृश्यम 3 के मेकर्स फिलहाल ध्रुव राठी को दृश्यम 3 पर “हिंसा फैलाने वाली और समाज को मर्डर करके कैसे बचें सिखाने वाली फिल्म” बताते हुए एक नेगेटिव वीडियो बनाने के लिए पैसा दे रहे हैं, ताकि दृश्यम का थर्ड पार्ट भी सुपरहिट हो जाए।
लीक हुई दृश्यम 3 की स्टोरी, इस बार अजय देवगन खुद ढूंढेंगे सैम की बॉडी




