बार-बार बिजली कटने के कारण युवक स्ट्रीट लाइट में पढ़कर बना IAS, अब ज़िले की बिजली कटवा कर और लोगों को बना रहा है IAS

बड़ी खबर आ रही है बिहार से जहाँ एक युवक बार-बार बिजली कटने के कारण युवक स्ट्रीट लाइट में पढ़कर IAS बन गया और अब अपने ज़िले की बिजली कटवा कर और भी लोगों को बना रहा है IAS

दरअसल, युवक गरीब घर से आता था और अक्सर बिजली ना होने के कारण स्ट्रीट लाइट में पढ़ता था उसकी लगन के चलते उसने चौथे एटेम्पट में यूपीएससी निकाल लिया और अपनी सफलता का पूरा श्रेय बिजली विभाग को दिया।

फ़ॉक्सी से बात करते हुएयुवक ने बताया कि स्ट्रीट फुट के नीचे गर्मी और मच्छर के चलते वो सो नहीं पाता था और बस पढ़ाई करता था”

और भी लोगों को आईएएस बनाने के लिए युवक अब अपने ही ज़िला की बिजली काट देता है, ताकि यूपीएससी एस्पिरेंट्स रात भर स्ट्रीट लाइट में पढ़ें।

फ़िलहाल, ये खबर सुनकर बाक़ी ज़िलों के यूपीएससी एस्पिरेंट्स अपने कलेक्टर के ख़िलाफ़ धरने में बैठ गये हैं कि वो और विकास ना करें और रात में पॉवरकट करें।

हमारे सोशल मीडिया हैंडल को भी कुछ काम दें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *