दोस्तों, ख़ुशी कपुर पैसों की कमी के कारण PR करके भी नेशनल क्रश नही बन पाईं इसलिए अब बनेंगी यूनियन टेरिटरी क्रश।
दरअसल, हर हीरोइन के लॉन्च होने से पहले मोटा खर्चा करके उन्हें PR से नेशनल क्रश बना दिया जाता है। लेकिन जान्हवी कपूर को पहले ही नेशनल क्रश बनवाने के चलते बोनी कपूर के पास अब इतने पैसे ही नहीं बचे कि वो खुशी को भी नेशनल क्रश बनवा सके, इसलिए कम पैसों में उन्होंने ख़ुशी को किसी एक स्टेट का क्रश बनाने का फैसला किया है। हालांकि, फॉक्सी सूत्रों की मानें तो “जब बोनी कपूर ने अपने बैंक में बात की तो उन्हें पता चला कि अर्जुन कपूर को इतने सालों से पालने के चलते अब उनके पास खुशी कपूर को स्टेट क्रश बनाने के भी पैसे नहीं बचे और अब वो उन्हें यूनियन टेरिटरी दिल्ली का क्रश बनवाने पर विचार कर रहे हैं“।