बड़ी खबर आ रही है दिल्ली से जहाँ बढ़ते धुंध से हुई कम विजबिलिटी के चलते आतिशी मार्लेना गलती से मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठीं गईं।
दरअसल, दिल्ली फ़िलहाल देश का सबसे अधिक aqi वाला शहर बन गया है और स्मॉग के चलते विजिबिलिटी लगभग शून्य हो गई जिसकी विक्टिम आज ख़ुद आतिशी मार्लेना बन गईं और गलती से बगल में रखी मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठ गईं।
हालाकि, आतिशी मार्लेना ने अपनी गलती मानते हुए माफी माँगी मगर पार्टी के कई कार्यकर्ताओं का कहना है कि ये गलती नहीं थी।
फ़िलहाल, अरविंद केजरीवाल के पीए मुख्यमंत्री आवास में और एयर प्यूरीफायर लगवा रहे हैं ताकि आतिशी जी से ऐसी गलती दोबारा ना हो।