बड़ी ख़बर आ रही है मुंबई से जहाँ एक युवक इसलिए अपना फ़ोन ठीक कराने पहुँच गया क्योंकि उसके फ़ोन में उसे सिर्फ़ लाल रंग दिख रहा था।
दरअसल, युवक फ़ोन में दिन रात बस ट्रेडिंग के चार्ट और अपनी पोर्टफोलियो में प्रॉफ़िट लॉस देखता था और पिछले कई दिनों से उसका सब लाल दिख रहा था।
सिर्फ़ लाल रंग दिखने के चलते युवक अपनी आखों का टेस्ट भी करवा चुका था मगर उसकी आँखें पूरी तरह से ठीक थीं, जिसके चलते युवक को लगा कि शायद उसके फ़ोन के कलर पिक्सेल्स ख़राब हो गए हैं और वह फ़ोन ठीक कराने पहुँच गया।
युवक तब आश्चर्यचकित रह गया जब फ़ोन मोबाइल रिपेयर की दुकान में लंबी लाइन लगी हुई थी और सब अपने फ़ोन को लेकर वही कंप्लेन कर रहे थे।
लाइन में खड़े एक युवक ने फॉक्सी को बताया कि “मैं दो-तीन बार अपना फ़ोन बदलवा चुका हूँ यह कहकर कि फ़ोन ख़राब है मगर सारे फ़ोन में मुझे अपना पोर्टफोलियो लाल ही दिख रहा है”।
वहीं मोबाइल रिपेयर करने वाले का कहना है कि लोगों को मार्केट में नुक़सान हो रहा है और शायद मैं अकेला हूँ जिसका मार्केट में नुक़सान में भी फ़ायदा हो रहा है।
फिलहाल, युवक ऑय डोनेशन के लिए फॉर्म भर रहा है और अपना स्मार्टफ़ोन बेचकर एक ब्लैक एंड वाइट फ़ोन ख़रीद रहा है।