बड़ी ख़बर आ रही है मुंबई से, जहाँ बढ़ते कोविड केसेज़ के दौरान पहली खांसी आते ही युवक रिंग लाइट और ट्राइपॉड ख़रीद लाया, ताकि इस लॉकडाउन में फिर से इन्फ्लुएंसर बनने का चांस मिस न हो जाए।
दरअसल, पिछले लॉकडाउन में युवक के एक दोस्त समेत बहुत से लोग ‘तेरी काली अंखियाँ‘ गाने पर मुंडी हिलाकर फेमस हो गए थे। वहीं युवक ने पूरा लॉकडाउन कमेंट्स में उनका मज़ाक उड़ाने में निकाल दिया। और आज जहाँ युवक का दोस्त दुबई में घर ले चुका है, वहीं युवक की सैलरी इतनी कम है कि वो घर का किराया भी EMI में चुकाता है। ऐसे में जब युवक को लगा कि फिर से लॉकडाउन लग सकता है, तो उसने भी इंफ्लुएंसर बनने की तैयारी शुरू कर दी।
फ़ॉक्सी से बात करते हुए युवक ने कहा, “मेरा इन्फ्लुएंसर दोस्त क्या कहता था — क्या हो तुम? इस लॉकडाउन के बाद मैं उससे कहूंगा — तू क्या है बे!”।
फिलहाल, उसकी बातों में आकर फ़ॉक्सी संवाददाता भी रिपोर्टिंग छोड़, इंफ्लुएंसर बनने के लिए उसके साथ डांस की प्रैक्टिस कर रहा है।