दोस्तों, कौन बनेगा करोड़पति के नए सीजन की शूटिंग के दौरान एक युवक ने जब सात करोड़ के सवाल पर फोन-ओ-फ्रेंड लेकर अपने दोस्त को कॉल किया तो दोस्त ने सही जवाब बताने के बदले कहा ‘पहले पापा बोल’।
दरअसल युवक बेरोज़गार होते हुए भी अपने UPSC एस्पिरेंट दोस्त से पहले KBC में सिलेक्ट हो गया। जिसके बाद वो अपने दोस्त को ये कहकर चिढ़ाने लगा कि कितनी ही UPSC की तैयारी कर लो, बाप तो बाप होता है। लेकिन जब 7 करोड़ के सवाल पर अटकने पर उसने अपने उसी दोस्त को मदद के लिए कॉल किया। तो दोस्त को भी बदला लेने का मौका मिल गया और उसने सही जवाब बताने के बदले कहा पहले मुझे पापा बोल। युवक ने अमिताभ बच्चन को हँसते हुए कहा कि “ज़रूरत के वक्त तो गधे को भी बाप बनाना पड़ता है” और उसे पापा बोल दिया।
हालांकि, दोस्त को भी सही जवाब नहीं पता था और वह 7 करोड़ हार गया। जिसके बाद अमिताभ बच्चन ने चुटकी लेते हुए कहा कि सज्जन जब आपको पता था कि आपका दोस्त गधा है और आपने फिर भी उससे सही जवाब की उम्मीद की तो असली गधा कौन हुआ?