आज सेन्सेक्स वापस ऊँचाइयों को छू रहा है। महीनो से चल रही इकॉनमी की बिगड़ी हालत पर आज आख़िरकार पूर्णविराम लग गया। लेकिन पटना के कांग्रेस प्रभारी रमन सिंह इस बात से इतने नाराज़ हो गए कि उन्होंने ग़ुस्से में आकर अपनी चार चमड़े की फ़ैक्टरीयों को आग लगा दी।
वारदात के चश्मदीद प्रभु दालला ने हमसे बात करी और पूरी आँखों देखी सुनायी। उन्होंने कहा “सेन्सेक्स में आयी उछाल से पूरा पटना झूम उठा था। लेकिन नेता जी को शायद यह पसंद नहीं आया। उन्होंने हमारे सामने ही अपनी रामपुरा वाली फ़ैक्टरी को आग लगा दी और चिल्लाने लगे कि इकॉनमी का हालत बिगड़ी हुई है। धीरे-धीरे आग बग़ल की कोचिंग क्लास में भी फैलने लगी जिसके बाद फ़ायर ब्रिगेड को बुलाना पड़ा। मौक़े पर पुलिस भी पहुँची और नेता जी को उठाकर ले गयी। लेकिन हमें भी बाद में पता चला कि नेता जी इस से पहले अपनी तीन और फ़ैक्टरीयाँ स्वाहा कर चुके है”।
हमने रमन सिंह के परिवार से भी बात करी उन्होंने कहा “इकॉनमी की बिगड़ी हालत के ख़िलाफ़ रमन पूरी कांग्रेस के साथ आंदोलन करने वाले थे। यह आंदोलन रविवार को होना था लेकिन आज अचानक से सेन्सेक्स के बढ़ने से वो क्रोधित हो गए और इकॉनमी को बिगड़ा हुआ बताने के लिए अपनी फ़ैक्टरी जला बैठे”।
रमन फ़िल्हाल जेल में है और उनकी फ़ैक्टरी जलने से इकॉनमी बिगड़ी हो ना बिगड़ी हो लेकिन उनकी आर्थिक स्थिति ज़रूर बिगड़ गयी होगी।