काफी समय से कोरोना महामारी का प्रकोप झेल रहे विश्व के लिए कोरोना वैक्सीन का बनना एक वरदान साबित हुआ है, वैज्ञानिकों के अथक परिश्रम के बाद कई विकसित देशों ने अपनी अपनी वैक्सीन तैयार कर ली पर पाकिस्तान जैसे कमजोर मुल्क वैक्सीन के लिए दूसरे देशों पर निर्भर है।
कोरोना वैक्सीन काफी महंगी होने के कारण गरीबी और कर्ज की मार झेल रहे पाकिस्तान को ये दवा अपने हर नागरिक को मुहैया करना मुमकिन नही है, इस समस्या का हल निकालने के लिए पाक आर्मी की एक उच्च स्तरीय बैठक हुई जिसमें फैसला लिया गया कि वैक्सीन की बोतल में पानी मिला मिला के उससे कई शीशियां बनाई जायेंगी जिससे सभी आमोखास को ये दवा मुहैय्या हो जाएगी।
हमारे पाक सवांददाता राणा क्यूब ने जब आला अधिकारियों से इस मीटिंग के बाबत पूछताछ की तो पता चला कि वैक्सीन में पानी मिलाने का आइडिया मेजर सफीकुद्दीन नजमी का था जो पार्ट टाइम घर में दूध का चट्टा चलाते है, उन्होंने इमरान खान को ये सुझाव दिया कि जब ग्राहक बढ़ जाते है तो वो दूध में पानी मिला के सभी को दे देते है जिससे कोई ग्राहक बिना दूध लिए वापस नही जाता इसी तरह गर वैक्सीन की बोतल में पानी मिलाये तो दवा पूरे अवाम के लिए पर्याप्त हो जाएगी। मीडिया ने जब इमरान खान से पूंछा कि इससे वैक्सीन के प्रभाव में कोई कमी तो नही आएगी तो इमरान सख्त लहजे में बोले देखो सरकार का फर्ज वैक्सीन मुहैय्या कराना था अब दवा असर करे न करे ये सब अल्लाह के हाथ में है, ख़ुदा हाफिज।