आपने चोरों की तो कई कहानियां सुनी होंगी, मगर आज हम आपको एक ऐसी कहानी से रूबरू करवाने जा रहे हैं जिसने सभी को हक्का बक्का करके छोड़ दिया है।
शनिवार को भोपाल से एक चौंकाने वाली खबर सामने आयी। जब एक घर में चोर चोरी करने घुसे तो गहने चुराने के लिए उन्होंने अलमारी खोली तो उन्हें वहां पर आदमी की इंजीनियरिंग की डिग्री मिली, जिसे देखते ही चोरों की आँखों में आंसू आ गए।
चोर इतने ज़्यादा भावुक हो गए की जो पैसे उन्होंने डॉक्टर के घर से चोरी किये थे वो भी इंजीनियर की अलमारी में छोड़ गए और साथ में एक चिट्ठी भी छोड़ गए जिसमे उन्होंने बताया की वो खुद भी मकेनिकल इंजीनियर हैं और उस इंजीनियर की आर्थिक स्तिथि को अच्छे से समझते हैं।
कलयुग के ज़माने में शायद ही किसी ने सोचा हो की चोर भी ऐसी दयालु प्रवित्ति के हो सकते है। हम दोनों चोरों को सलाम करते हैं और आशा करते हैं की वो अपने साथी इंजीनियरों के घर में डाका डालने से पहले सौ बार सोचेंगे।