बड़ी खबर आ रही है जयपुर से जहाँ एक इंजीनियर युवक ने लगातार आठ महीने काम करके बिस्कुट को चाय में डुबाने का सही फार्मूला निकाला है।
दरअसल, युवक रोज़ाना की समस्याओं को हल करना चाहता था ऐसे में उसे सबसे पहली समस्या दिखी कि बिस्कुट को चाय में डुबाओ तो या तो वो टूट के चाय में गिर जाती है या ठीक से भीगती नहीं। ऐसे में युवक ने चाय और बिस्कुट की डेंसिटी, विस्कोसिटी, तापमान इत्यादि को समझ के फार्मूला बनाया कि बिस्कुट को चाय में कितनी देर डुबाया जाये।
फ़ॉक्सी से बात करते हुए युवक के दोस्त ने बताया “पहली बात तो मैं इसका दोस्त नहीं हूँ, और मुझे सुबह चाय बिस्कुट खानी थी मैंने फार्मूला लगाना चालू किया, रात हो गई है मेरी तीन पैकेट बिस्कुट चाय में डूब चुके हैं”
फ़ॉक्सी से बात करते हुए युवक के दोस्त ने बताया “पहली बात तो मैं इसका दोस्त नहीं हूँ, और दूसरी बात इसका बाप इसे मारता नहीं है क्या”
फ़िलहाल युवक, बिना नहाए कितना डियो लगायें कि नहाए लगें फार्मूला पर काम कर रहा है।