बड़ी ख़बर आ रही है ब्रिस्बेन से जहाँ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के पाँच कैच छोड़े ताकि मैच पाँच दिन तक चले।
दरअसल, पहला टेस्ट दो दिन में ही ख़त्म हो गया था, जिसके बाद आईसीसी ने दोनों टीमों पर फाइन लगा दिया था, इसी को मद्देनज़र रखते हुए आज इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ियों के इतने कैच छोड़े जितने छोड़े जा सकते थे। छूटे कैचों की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट पर 378 रन बनाये।
फॉक्सी से बात करते हुए इंग्लैंड के कप्तान ने कहा “टेस्ट क्रिकेट को अमर रखने के लिए ये हमारा बलिदान है, हमारा नाम ख़राब होगा मगर टेस्ट क्रिकेट ज़िंदा रहेगा ”।
फ़िलहाल, मैच को पाँच दिन का बनाये रखने के लिए जो रूट अगली इनिंग में फिर सेंचुरी का प्लान कर रहे हैं और सचिन कह रहे हैं- रिकॉर्ड संकट में है।




