बड़ी खबर आ रही है मैनचेस्टर से जहाँ चौथे टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड पर टेस्ट मैच को ODI की तरह खेलने पर पेनल्टी लग गई।
दरअसल, इंडिया ने पहली पारी में तीन के रन रेट से खेल कर टेस्ट को ट्रिब्यूट दिया मगर इंग्लैंड ने बुमराह छोड़ सभी गेंदबाजों को धोया और छह के रनरेट से खेल कर टेस्ट को ODI की तरह खेलकर टेस्ट का नाम ख़राब किया जिसके चलते उन पर पेनल्टी लग गई।
फॉक्सी से बात करते इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने कहा “चीटिंग.. चीटिंग… चीटिंग करता है, टेस्ट फॉर्मेट है तो टेस्ट की तरह खेलना चाहिए ना”
फिलहाल, इंडिया दूसरी इनिंग में और धीरे खेलकर टेस्ट को टेस्ट बनाये रखने की प्रैक्टिस कर रही है।