बड़ी खबर आ रही है चिन्नास्वामी स्टेडियम से जहाँ आज पंजाब किंग्स के खिलाफ कोहली के जल्दी आउट होने के बाद भी RCB छोटा टारगेट ही दे पाई।
दरअसल , आज बारिश के बाद मैच बस 14 ओवर का ही हुआ और कोहली तीन गेंदों में बस 1 रन बना कर आउट हो गए जिसके बाद उम्मीद की जा रही थी कि RCB बड़ा स्कोर बनाएगी मगर, वो फिर 49 बनाते – बनाते बच गयी।
फाक्सी से बात करते हुए RCB फैन ने कहा “हार जीत छोड़ों आज तो RCB ने 49 से ज़्यादा बनाये उसी को सेलिब्रेट करेंगे“।
फ़िलहाल, RCB टीम ड्रेसिंग रूम में 49 रन से ज़्यादा बनाने की पार्टी कर रही है।