बड़ी खबर आ रही है नागपुर से जहाँ दोस्तों से हर बार मिलने पर “भाई तू तो बड़ा आदमी हो गया है” सुन सुन कर परेशान युवक लाखों रुपए की नौकरी छोड़ रिक्शेवाला बन गया
दरअसल, युवक नौकरी मिलने के बाद भी दोस्तों के साथ दोस्त की तरह रहना चाहता था मगर दोस्त उसे “बड़ा आदमी” का ताना मारते थे, जिसके चलते युवक ने नौकरी छोड़ दी और नौकरी से सेव किये हुए पैसों से रिक्शा ले लिया।
फॉक्सी से बात करते हुए युवक ने कहा “दोस्तों के ताने नहीं सुन सकता वो बॉस के तानों से ज़्यादा चुभते हैं “|
फ़िलहाल, युवक के दोस्तों की नौकरी लग गई है और युवक उन्हें “भाई तू तो बड़ा आदमी बन गया है ” कह रहा है|