रणवीर अलाहबादिया को ढूंढने में नाकाम पुलिस ने अपनाई नई रणनीति, हवलदारों को एलियन की कॉस्ट्यूम पहना कर छोड़ा शहर भर में

बड़ी खबर आ रही मुंबई से जहाँ रणवीर अल्लाहबादिया को ढूँढने में नाकाम पुलिस ने उन्हें पकड़ने के लिए नई रणनीति अपनाई है और अपने हवलदारों को एलियन बनाकर शहर भर में छोड़ दिया है।

दरअसल, समय रैना के India’s Got Latent शो में अभद्र जोक मारकर खुद पर FIR करवाने के बाद से रणवीर ऐसे गायब हैं जैसे उनके पॉडकास्ट्स से लॉजिक। ऐसे में सब काम-धंधा छोड़ दो राज्यों की पुलिस मिलकर भी जब रणवीर अल्लाहबादिया को नहीं ढूँढ पाई तो उन्होंने CBI से मदद माँगी, जिन्होंने उन्हें रणवीर के एलियन्स से ऑब्सेशन का फायदा उठाने का आइडिया दिया। जिसके बाद पुलिस ने अपने हवलदारों को एलियन बनाकर शहर भर में छोड़ दिया ताकि रणवीर उन्हें देखते ही एलियन्स के साथ पॉडकास्ट करने के लालच में खुद उनके पास आएँ और पकड़े जाएँ।

फॉक्सी से बात करते हुए एलियन बने एक हवलदार ने कहा, “ओम ओम ओम ओम, जादू” [कोई मिल गया वाला जादू जैसे बोलता है]।

फिलहाल, एलियन बने एक हवलदार ने रणवीर अलाहाबादिया से खर्चा पानी माँग के अपनी पोल खोल दी है और रणवीर अलाहाबादिया एक बार फिर पकड़े जाने से बच गए हैं।

हमारे सोशल मीडिया हैंडल को भी कुछ काम दें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *