घर वालों को झूठ बोलकर परदेश में प्रेम विवाह करके रहने वाले युवक – युवतियो के तो अपने बहुत सी खबरें पढ़ी होंगी पर ये घटना जरा हट के है। हरियाणा का एक जाट युवक सुखविंदर अपने परिजनों को प्रोटेस्ट में दिल्ली जाने को बताकर नोयडा की एक फैक्ट्री में नौकरी कर रहा था, युवक के परिजन इस बात से बिल्कुल अनभिज्ञ थे जब युवक ने दूसरी जगह नौकरी का आवेदन दिया तो पुलिस एड्रेस वेरिफिकेशन के लिए घर पहुंची तब इसका खुलासा हुआ।
युवक को प्रोटेस्ट की बजाय नौकरी करता जान घरवालों को बड़ा दुःख हुआ, हमारे फाक्सी सवांददाता से बातचीत में युवक के पिता ने बताया कि प्रोटेस्ट करना उनका खानदानी पेशा रहा है, उनके दादा जी गांधी जी के साथ आज़ादी की लड़ाई में प्रोटेस्ट कर चुके थे और अंग्रेजो की लाठियां भी झेली हैं और दादी तो आज भी 500 रु प्रतिदिन के हिसाब से हर धरने प्रदर्शन में शामिल होती हैं।
युवक की माँ ने आगे कहा पुश्तैनी धरने का काम छोड़कर प्राइवेट नौकरी करता देख अब बिरादरी में उन्हें कौन लड़की देगा।
फाक्सी रिपोर्ट