दिल्ली में मौसम ने अपना मिजाज बदला है, ठंड के साथ धरने का मौसम आ गया है, वैसे तो दिल्ली में अक्सर सड़ जी के धरने का मौसम रहता है पर ये प्रोटेस्ट वाला धरना है। किसान बिल के विरोध की आड़ में कथित हाइटेक किसान धरना प्रदर्शन कर रहे है, जिसमे ज्यादातर सिख समुदाय के हैं जो इंदिरा को तो ठोक दिया मोदी क्या चीज है के नारे बुलंद कर रहे है।
टीवी में फर्राटेदार अंग्रेजी बोलते किसान को देखकर देश का आम किसान भी हैरान है कि ये कौन सी खाद का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो ऐसी अग्रेंजी की लहलहाती फसल तैयार हो रही है। इधर साउथ दिल्ली में मोदी विरोध के नाम पर कुछ भी करने को तैयार वोक फेमनिस्ट गर्ल्स गैंग भी किसानों के समर्थन में उतर आई हैं।
इंस्टा पेज पर आई स्टैंड विथ फार्मर स्टोरी डालकर एक दूसरे को जमीन मूवी HD क़्वालिटी की फाइल शेयर कर रही हैं। कुछ अति उत्साहित फेमनिस्ट ने तो गार्लिक ब्रेड की जगह सादी ब्रेड पर किसान जैम से “फार्मर इज माई डैडी” लिखकर सोसल मीडिया पर तस्वीरे शेयर की इसके बाद तो साउथ दिल्ली में अचानक किसान जैम की शॉर्टेज हो गई, कई दुकानदारों ने बताया कि स्वरा भास्कर और सोनम कपूर ने बल्क में माल खरीद लिया है, जिससे JNU गर्ल्स किसान जैम बॉडी पर लपेट कर इंडिया गेट के सामने नग्न प्रदर्शन करेंगी और प्रोटेस्ट में आये मुंडो का उत्साह बढ़ाएंगी।
फाक्सी रिपोर्ट