बड़ी खबर आ रही है पाकिस्तान से जहाँ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का दवा है कि बाबर आज़म के डर से कई देशों के तेज़ गेंदबाज़ों जैसे पैट कम्मिंस और बुमराह ने खुद को चैंपियंस ट्रॉफी से बहार कर लिया है।
दरअसल, कल से चैंपियंस ट्रॉफी शुरू हो रही है ऐसे में बाबर आज़म का आतंक देखने को मिल सकता है जिसके डर से बड़े-बड़े गेंदबाज़ घबरा गए हैं और खुद को ये बहाना बताते हुए बहार कर लिया है की वो आईपीएल के पहले रेस्ट लेना चाहते हैं।
फॉक्सी से बात करते हुए “बाबर आज़म ने जो कहा वो फॉक्सी वाले समझने की कोशिश कर रहे हैं“।
फ़िलहाल, बचे हुए तेज़ गेंदबाज़ रिज़वान से डर के चैंपियंस ट्रॉफी से बहार होने की सोच रहे हैं।