बड़ी खबर आ रही है कैनेडा से जहाँ आज सुबह भारत के A कैटेगरी गैंगस्टर सुखदूल सिंह गिल उर्फ सुक्खा को गोली मार दी गई।
घटना के कुछ घंटे बाद लॉरेंस बिश्नोई ने इसकी ज़िम्मेदारी ली। ग़ौरतलब हो लॉरेंस बिश्नोई सलमान ख़ान को भी धमकी दे चुके हैं जिसके बाद सलमान ख़ान ने अपने लिए बुलेट प्रूफ गाड़ी बनवाई थी।
हालाँकि इस घटना के बाद सलमान ख़ान और भी एहतियात बरत रहे हैं और उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई को कंफ्यूज करने के लिये मार्केट में अपने सौ से भी अधिक डुप्लीकेट छोड़ दिये हैं।
सलमान ख़ान के ये डुप्लीकेट कहीं भी दिख सकते हैं, जैसे स्टेशन में, मार्केट में, सड़कों में, होटल में
फ़ॉक्सी सूत्रों की माने तो “लॉरेंस बिश्नोई सलमान ख़ान के इस जाल में फँस गये हैं”।