बड़ी खबर आ रही है पुणे से जहाँ इंफ़ोसिस में कम कर रहे एक इंजीनियर युवक ने इसलिए नौकरी छोड़ दी क्योंकि उसको डर था कि AI उसकी नौकरी खा लेगा।
दरअसल, ChatGPT के आने से ही आस पास के लोग कहने लगे थे कि AI नौकरी खा लेगा पहले तो युवक को लगा कि उसके पास नौकरी है ही नहीं तो क्या खालेगा, मगर जब युवक कि नौकरी लग गई तो उसको AI से डर लगने लगा। फिर युवक ने अपने डर को हमेशा के लिए ख़त्म करने के लिए ख़ुद ही नौकरी छोड़ दी और उसी ऑफिस के सामने एक चाय का ठेला खोल लिया।
युवक को चाय का ठेला खोले महीने भर भी नहीं हुआ था कि उसे पता चला जल्द AI की मदद से अपनी पसंदीदा चाय बनाई जा सकेगी।
फ़ॉक्सी से बात करते हुए भावुक युवक बोला “मैं कंपनी में AI प्रोजेक्ट में काम कर रहा था मुझे क्या पता था मैं अपनी ही नौकरी खाने की तैयारी कर रहा हूँ”
फ़िलहाल युवक ख़ुद रॉबोट बन कर AI की नौकरी खाने की तैयारी कर रहा है।