दोस्तों, दिवाली पर मार्केट में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ के नाम के पटाखे बिक रहे हैं और हर पटाखे की अपनी अलग ख़ासियत है। जहाँ सलमान ख़ान नाम का आलू बम अब पहले से मोटा तो हो गया लेकिन फटने की जगह फुस्स निकल रहा है, वहीं शाहरुख़ ख़ान के नाम का चुटपुटिया पटाखा रुक-रुक के फूटता है। आमिर ख़ान नाम का बुलेट बम जो छोटा होने के बावजूद बड़ा धमाका करता था, इस बार वो भी फुस्स निकल रहा है। मार्केट में जान्हवी कपूर नाम का अनार भी बिक रहा है, जिसको बनाने वाले ने उसे सजाने में ही सारा टाइम लगा दिया है, जिसके कारण वो दिखने में तो बहुत अच्छा लगता है लेकिन जलाने पर फुस्स निकल जाता है। ये पटाखे बेचने वाले दुकानदारों ने भी अपना नाम बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ के नाम पर रख लिया है, जैसे करण जौहर, बोनी कपूर इत्यादि, जो दूसरे बेहतर पटाखों को दुकान में आने ही नहीं दे रहे और बस यही पटाखे बेचे जा रहे हैं। हालाँकि, इन्होंने भी अर्जुन कपूर नाम की फुलझड़ी को घंटो जलाने की कोशिश के बावजूद न जलने से परेशान होकर बेचना बंद कर दिया है।
दिवाली में बिक रहे बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ के नाम के पटाखे, हर पटाखे की है अपनी ख़ासियत




