एक अजीब-औ-ग़रीब घटना ने सबको हिला कर रख दिया है। बदले ट्रैफ़िक रूल्ज़ के बाद अब पूरे भारत में इतना चालान बढ़ गया है कि लोग अपनी गाड़ियाँ बेच-बेच कर चालान भर रहे है। ऐसी ही एक घटना ग्रेटर नॉएडा से सामने आयी जहाँ फ़िरोती की रक़म लेकर लौट रहे किड्नैपरों को जब ट्रैफ़िक पुलिस ने रोका और चालान काटा तो उनकी फ़िरोती की रक़म ही ख़त्म हो गयी।
आरिफ़ दत्त गैंग द्वारा की गयी इस किड्नैपिंग के सरगना आर्रिफ से हमने बात की और उनकी दुःख भरी कहानी सुनी। आरिफ़ ने बताया “हमने दिल्ली की आसामी को पाँच लाख की फ़िरोती के लिए किड्नैप किया था। हम बड़ी मुश्किल से पैसे लेकर लौट रहे थे कि तभी बारापुला फ़्लाइओवर के पहले ही पुलिस ने हमें रोक लिया और हमसे तरह-तरह के चालान के नाम पर लाखों ऐंठ लिए। हद तो तब हो गयी जब फ़िरोती के पैसे ख़त्म होने के बावजूद हमारे बलबीर जाट को अपनी जेब से पाँच हज़ार और देने पड़े”।
ट्रैफ़िक कॉन्स्टबल अनिल त्यागी ने भी इसकी पुष्टि की। उन्होंने कहा “जैसे ही मैंने इनकी काली स्कोर्पियो आते देखी, मैंने उसे रोक लिया। गाड़ी में ना किसी ने सीट बेल्ट पहनी थी, गाड़ी के शीशे भी काले थे, ओवरस्पीडिंग अलग से कर रहे थे, पहचान बचाने के लिए गाड़ी का कोई काग़ज़ भी नहीं था और इसके अलावा 8 सीटर गाड़ी में 11 लोग बैठे हुए थे जिसमें से चार लोगों ने दारू पी रखी थी। इसके बाद हमने उनपर दबाकर चालान लगाया जिसकी क़ीमत कुल 6 लाख के आसपास थी।”
सूत्रों की माने तो दिल्ली पुलिस के अनिल त्यागी को इतने बड़े चालान के लिए प्रमोशन की गैरंटी भी मिली है।