इंजीनियरिंग छात्र और परेशानी एक ही सिक्के के दो पहलू हैं, जिस तरह कॉलेज के सामने चाय वाला इनकी उधारी वापिस करने का इंतज़ार करता है वैसे ही हर मोड़ पर परेशानी इनका इंतज़ार कर रही होती है ऐसे में ये कुछ अच्छा काम भी करें तो मुसीबत मोल लेते हैं और ऐसा ही हुआ इंदौर के SGSITS के फाइनल ईयर के कुछ छात्रों के साथ जो कॉलेज के ख़त्म होने के कुछ दिन पहले गोवा चल पड़े।
दरअसल गोवा का प्लान सब ही बनाते हैं शायद आप ने भी बनाया हो मगर एक बार में ऐसे प्लान कभी अंजाम तक नहीं पहुँचते, मगर शायद इन छात्रों की किस्मत अच्छी थी या सच कहें तो बहुत बुरी थी, ये वो छात्र हैं जो पहली बार गोवा का प्लान बना कर वहां पहुँच भी गए मगर शायद वहां मुसीबत ही उनका इंतज़ार कर रही थी, उनके एक बार में प्लान को पूरा करना शायद उनके दोस्त गोवा पुलिस को बता चुके थे, गोवा पुलिस ने पहली फुर्सत में सभी छात्रों को खदेड़ दिया और उन्हें कहा “चल निकल, पहली फुर्सत में निकल, कोई जरुरत नहीं तेरी गोवा, चल निकल”।
गोवा के प्लान सब ही बनाते हैं शायद आपने भी बनाया हो मगर एक बार मे ऐसे प्लान अंजाम तक नहीं पहुंचते, और इसीलिए कुछ अरसे से गोवा सरकार ने भी कड़े निर्देश दे रखे हैं कि गोवा आना है तो बार बार कोशिशें करनी पड़ेगी। पहली बार मे गोवा घूमना सरकार बेन कर चुकी है।
फ़िलहाल इंदौर के छात्र अभी अपने शहर लौट चुके हैं और अब भोपाल के पास स्थित पर्यटक स्थल भीम भैटिका का प्लान बना रहे हैं, सूत्रों की माने तो कॉलेज के डीन ने भी छात्रों को नोटिस इशू किया है और फाइनल सेमेस्टर में बैठने के लिए फ़िलहाल मना किया हुआ है।