पहले जहाँ दिल्ली अपनी सर्दी के लिए मशहूर थी अब बारिश के लिए भी मशहूर हो गई है।
केजरीवाल सरकार के कुशासन में जरा सी बारिश में ही महानगर जलमग्न हो जाता है। हल्की बारिश में जहाँ एक ओर बच्चे कागज की नाव तैराने लगते है वहीं दूसरी ओर जवान लोग लाइफबोट निकाल के वेनिस शहर का अनुभव लेने लगते है। जलभराव की समस्या इतनी विकट हो गई है कि सड़ जी ने एलान किया है कि अब से मोहल्ला क्लिनिक में तैराकी सिखाई जाएगी, पुरानी दिल्ली में रहने वाले एक युवक दिल्ली चैटर जो मोदी जी से काफी प्रभावित है इस आपदा को अवसर बनाते हुए अपनी तैराकी का पूरा कीड़ा निकालने लगे, कई लोगों ने उनके वीडियो को सोशल मीडिया में शेयर किया।
दिल्ली चैटर की तैराकी देखकर अलोम्पिक महासंघ के पदाधिकारी इतने प्रभावित हुए कि अगले ओलम्पिक में अपने जौहर दिखाने का न्यौता दे डाला