कोरोना की दवा निःशुल्क जानकर भारतीय दो से तीन बार ले रहे है वैक्सीन

हम भारतीय लोग मुफ्तखोर होते हैं, फ्री में जो भी मिले उसे ले लो चाहे उस वस्तु की आवयश्कता हो अथवा न हो, हमारी इसी मानसिकता का लाभ उठाकर ई शॉपिंग कम्पनियां हर महीने buy one get one free की स्कीम लगाकर कूड़ा माल महंगे दामों पर ग्राहकों को चिपका देती है।

खैर हम लोग न सुधरे थे और न ही सुधरेंगे जिसका प्रमाण ताजा घटी ये घटना है, जैसे ही कोरोना की वैक्सीन बनी लोगों के अंदर एक डर सा बैठ गया कि कहीं इस वैक्सीन के साइड इफ़ेक्ट न हो जिसके कारण लोग वैक्सीन लेने से हिचकिचाने लगे लेकिन जब सरकार ने इसे जनता के लिए मुफ़्त कर दिया तब से लोग दिन में 2 से 3 बार वैक्सीन लेने लगे। जब हमारे फाक्सी सवांददाता ने लोगों से कई बार वैक्सीन लेने का कारण पूंछा तो एक तगड़ी तंदुरुस्त महिला ने बताया कि एक बार वैक्सीन लेने से हो सकता है कि कोरोना हो जाए इसलिए तीन चार बार दवा ले रही हूँ ताकि किसी प्रकार के शक की कोई गुंजाइश न रहे और सबसे अधिक महत्वपूर्ण दवा मुफ्त है तो क्यों न ज्यादा बार लें, एक कनपुरिया चचा ने तो हमारे सवांददाता को हड़काते हुए बोला दवा हम ले रहे तुम्हरी आंते काहे ऐंठी जा रहीं।

हमारे सोशल मीडिया हैंडल को भी कुछ काम दें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *