विचारधारा एक ऐसा जहर है जिसके आगे नाते रिश्ते सब बेमानी हो जाते हैं, इसका जीता जागता उदाहरण देखने को तब मिला जब एक युवती ने भरे बाजार अपने प्रेमी को चप्पलों से पीट दिया। वाक्या कुछ यूं है कि मेरठ की रहने वाली युवती ख़ुशी जो लिबरल विचारधारा की है और वॉक फेमनिस्ट भी है एक लड़के के साथ काफी दिन से रिलेशनशिप में थी। उसके प्रेमी ने जब उससे रेस्त्रां में फ्रेंच किस की फरमाइश की तो उसने सैंडिल उतार के फेंक मारी
इससे प्रेमी एकदम से भौचक्का हो गया और रेस्त्रां से बाहर की ओर भागा पर उस लिबरल युवती के सर पर फ्रेंच प्रोडक्ट के बहिष्कार का भूत सवार था, उसने अपने प्रेमी का दौड़ाकर पीछा किया और बीच बाजार में चप्पलों से पीटने लगी।
लोगों ने जब इसका कारण पूंछा तो युवती गुस्से से बोली उधर फ्रांस शांतिपूर्ण समुदाय के लोगों के साथ अत्याचार कर रहा है और हम उसका विरोध करने की बजाय उसका समर्थन कर रहे हैं, इसकी हिम्मत कैसे हुई फ्रेंच किस मांगने की, आल मेन आर ट्रेश