बड़ी खबर आ रही है जबलपुर से जहाँ एक युवक के गंजे होने पर उसके दोस्तों ने उससे हेयर फॉल रुकने की पार्टी ले ली।
दरअसल, युवक हेयरफॉल से परेशान था ऐसे में दोस्तों ने कहा हम तेरे हेयरफॉल रुकने के लिए प्रार्थना करेंगे, फिर तू हमे पार्टी देना, और फिर जब युवक पूरी तरह गंजा हो गया तो उसके दोस्तों ने उससे पार्टी ली।
फ़ॉक्सी से बात करते हुए दोस्तों ने फ़ॉक्सी से संवाददाता से भी कह दिया “हम आपके हेयरफॉल रुकने के लिए प्रार्थना करेंगे, आप हमे पार्टी देना”।
फ़िलहाल, अपने गंजेपन को छुपाने के लिए युवक ने टोपी ख़रीदी है और दोस्त अब उससे नई टोपी की पार्टी माँग रहे हैं।