बड़ी ख़बर आ रही है गुरुग्राम से जहाँ अपने एम्प्लॉईज़ का ऑफिस से ज़्यादा चाय की टपरी पर समय बिताने से परेशान बॉस ने अपना केबिन चाय की टपरी में ही शिफ्ट कर लिया।
दरअसल, एम्प्लॉईज़ हर 10 मिनट में चाय-सुट्टा ब्रेक लेने ऑफिस के नीचे वाली चाय की दुकान पर ऐसे पहुँच जाते थे जैसे कि सैलरी उन्हें चाय वाले का टारगेट पूरा करने की मिलती हो, ऑफिस की नहीं। ऐसे में बॉस को जब भी कोई काम होता तो कोई ऑफिस में नहीं मिलता। जिससे परेशान होकर बॉस ने अपना केबिन ही चाय की दुकान में शिफ्ट कर लिया।
फ़ॉक्सी से बात करते हुए बॉस ने कहा, “मुझे लगा था गर्मियों में ये चाय पीना कम कर देंगे लेकिन इन्होंने तो और ज़्यादा कर दिया और पूछने पर कहने लगे — जैसे लोहा लोहे को काटता है वैसे ही चाय की गर्मी, गर्मी को काटती है।”
फिलहाल, बॉस की बुराई करने के लिए एम्प्लॉईज़ चाय-सुट्टे से ब्रेक लेकर अब ऑफिस जा रहे हैं।