बड़ी खबर आ रही है रांची से जहाँ एक युवक ने अपने उधार मांगने वाले दोस्त से परेशान हो कर अपना फ़ोन ही रिचार्ज नहीं करवाया तो उसके दोस्त ने उसका फ़ोन रिचार्ज करवा कर मांगा उधार।
दरअसल, युवक दोस्त के फ़ोन करके बार-बार उधार मांगने से इस कदर परेशान था कि उसने पहले फ़ोन तोड़ कर फेंकने का सोचा मगर उसे याद आया की उस फ़ोन की तो ईएमआई चल रही है इसलिए फिर उसने अपना फ़ोन रिचार्ज करवाना ही बंद कर दिया। दो दिन सुकून से निकले थे कि उसे पता चला की किसी ने उसका फ़ोन रिचार्ज करवा दिया है। फ़ोन रिचार्ज होते ही उसे पहला फ़ोन उसके दोस्त का आया जो दस का रिचार्ज करवा के पाँच सौ उधार माँग रहा था।
फ़ॉक्सी से बात करते हुए “युवक के दोस्त ने फ़ॉक्सी पत्रकार से उधार माँग लिया जिसके बाद फ़ॉक्सी को भी उस युवक को इंस्टाग्राम से ब्लॉक करना पड़ा“।
फ़िलहाल, युवक अपना फ़ोन बेच रहा है, जिसे सुनकर उसका दोस्त अब पाँच सौ की जगह दो हज़ार उधार माँग रहा है।