फिल्म अभिनेता रितिक रोशन की सुपरहिट फिल्म ‘सुपर 30’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और काफी पसंद की जा रही l फिल्म बिहार के कोचिंग टीचर के जीवन से प्रेरित हैl इस फिल्म में रितिक रोशन ने आनंद कुमार की भूमिका निभाई हैl
अब फ़िल्म में रितिक को गरीब दिखना था और गरीबी से तो रितिक का दूर दूर तक कोई नाता नही है ! फिर राकेश रोशन की सलाह पर गरीबों के अमिताभ बच्चन उर्फ नवाजुद्दीन सिद्दीकी को रितिक ने फोन लगाया और कहा ” मैं आपके साथ दो महीने रहकर गरीबी सीखना चाहता हूँ”!
नवाजुद्दीन सिद्दीकी जोकि हर रोल में अपनी गरीबी की अलग छाप छोड़ जाते है! उन्होंने रितिक को समझाया की गरीबी सिखाई नही जा सकती है ! लेकिन रितिक ने हार न मानते हुए नवाजुद्दीन के घर के बाहर छोले कुलचे की रेड्डी लगाना शुरू कर दी!
पन्द्रह दिन छोले कुलचे की रेडी लगने के बाद रितिक ने अपने हाथों में पड़े छाले दिखाकर नवाजुद्दीन के दिल में जगह बना ली! और नवाजुद्दीन से दो महीने तक गरीबी के क ख ग सीख डाली!
अब फिल्म आ चुकी है और सभी को रितिक रोशन की भूमिका और फिल्म की कहानी बहुत पसंद आईl वहीं कई लोगों ने रितिक रोशन के लुक और बिहारी बोलने के अंदाज की भी सराहना कीl कई लोगों ने जिस प्रकार बिहार के जीवंत चित्र पर्दे पर दिखाए गए है, उसकी भी सराहना कीl