समलैंगिक जोड़े की शादी टूटी, दहेज दिया जायेगा या लिया जायेगा इस बात पे हुआ परिजनों में झगड़ा

संवाददाता-
बीते गत वर्ष धारा 377 हटने के बाद से कई समलैंगिक जोड़े परिणय सूत्र में बंधते नज़र आये और विदेशों से भी कई जोड़ियों ने भारत मे आकर शादियां रचाई, इसी सिलसिले में पिछले दिनों एक बड़ी ही रोचक खबर सामने आई, साउथ दिल्ली के रहने वाले लड़के रविंद्र की और उसके प्रेमी गौरव की शादी से 10 दिन पहले उनके परिवारजनों में जबरदस्त लड़ाई हो गई, झगड़ा इतना बढ़ गया की शादी टूटने तक कि नौबत आ गयी, विवाद की वजह बताई गई कि दूल्हा कौन बनेगा और दुल्हन कौन बनेगा, दोनों ही परिवार अपने बेटे को दूल्हा बनते देखना चाहते थे, दोनो के परिवार वालों ने बरसो से दहेज की उम्मीद पाल रखी थी, अपने लड़कों की बारात ले जाने और घोड़ी चढने के सपने देख रखे थे, वंही दोनों लड़कों के रिश्तेदार बारात में नाचते हुए सड़क जाम करने की इच्छा रखते थे और दूल्हा न बनने की सूरत में इन सब की इच्छाओं की पूर्ति नहीं हो पाती।

प्रेमी युगल ने अभी तक चुप्पी साधी हुई है पर गोपनीय सूत्रों से पता चला है कि दोनों लड़के भाग के कोर्ट मैरिज करने की फिराक में है, घरवालों पर भी कम मुसीबतों का पहाड़ नही टूटा, टेंट वालो, बैंक्वेट हॉल एवं अन्य की हुई एडवांस पेमेंट वापस नही मिल रही है जिसके लिए उन्होंने लोकल थानाध्यक्ष से शिकायत भी की है।

पता ये भी चला है कि दोनों लड़कों ने दिल्ली के मशहूर फैशन डिज़ाइनर रोहित बाल से स्पेशल सूट भी तैयार करवाया था जिसमे पैंट की ज़िप पीछे लगवाई गयीं थी परंतु शादी टूटने की वजह से तैयार सूट की डिलीवरी लेने कोई नही जा रहा और रोहित बाल के कर्मचारी पैसों के लिए अब घर वालों पर दबाव बना रहे हैं।

अब देखना रोचक होगा की ये शादी हो पाती हैं या नहीं, आगे की ख़बर जानने के लिए बने रहिए फ़ौक्सी के साथ।

हमारे सोशल मीडिया हैंडल को भी कुछ काम दें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *