किसानों ने फार्मर बिल के विरोध में अपनी पूरी ताक़त झोंक दी है सरकार को झुकाने में, देश के हर कोने से कथित किसान इस आंदोलन में भाग ले रहें हैं जिसमें महिला किसानों की भी भारी संख्या है। ग्रेटर नोयडा की एक महिला ठाकुर गीता भाटी भी इस आंदोलन में शामिल हुईं लेकिन उन्हें इस बात का जरा सा भी इल्म नही था कि चप्पल चोर भी इस प्रोटेस्ट में कोरोना आपदा में हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति के लिए जुटे हुए है।
भीड़ का फायदा उठा कर किसी ने उनकी सैंडल पार कर दी जिसकी वजह से गीता जी ने मीडिया के सामने काफी हंगामा किया। जब ये घटना सोसल मीडिया पर वायरल हुई तो सरकार तुरन्त हरकत में आ गई और उन्होंने आनन फानन एक SIT टीम गठित की ताकि जल्द से जल्द महिला की सैंडल ढूंढी जा सके।
SIT टीम के प्रमुख श्री चिरौंजी लाल से जब हमारे सवांददाता ने बातचीत की तो उन्होंने बताया कि सरकार किसानों का पूरा ख्याल रख रही है और इस आंदोलन में जिस जिस का झुमका, चप्पल, चश्मा गायब होगा उसको हम तलाश करके देंगे, जय हिंद जय भारत।