बड़ी ख़बर आ रही है मुरादाबाद से, जहाँ एक युवक की गर्लफ्रेंड ने किसी और से शादी कर ली, तो वह उसकी शादी तुड़वाने के लिए रोज़ उसके घर के बाहर जाकर चप्पलें उल्टी करने लगा।
दरअसल, युवक काफ़ी अंधविश्वासी था और जब भी उसकी गर्लफ्रेंड उससे शादी की बात करती, तो कभी उसे छींक आ जाती थी, तो कभी उसकी आँख फड़कने लगती थी। जिसे अपशगुन मानकर वह हमेशा शादी की बात टाल देता। हारकर उसकी गर्लफ्रेंड ने किसी और से शादी कर ली।
पहले तो युवक ने उससे बदला लेने के लिए IAS बनने का सोचा, लेकिन पहले दिन कोचिंग के लिए जैसे ही वह घर से निकला, एक बिल्ली ने उसका रास्ता काट दिया। जिसके बाद IAS बनने का प्लान छोड़, बदला लेने के लिए वह रोज़ अपनी गर्लफ्रेंड के घर के बाहर जाकर चप्पलें उल्टी करने लगा ताकि उसके घर में लड़ाइयाँ हों और उसकी शादी टूट जाए।
फ़ॉक्सी से बात करते हुए युवक को किसी ने पीछे से टोक दिया, जिसे अपशगुन मानकर वह बिना कुछ बोले चला गया।
हालांकि, चप्पल उल्टी करने का कोई असर न होते देख फिलहाल युवक अपनी गर्लफ्रेंड के घर के बाहर टंगी नींबू-मिर्ची तोड़ रहा है।