सरकारी कर्मचारी ने शादी में नहीं लिया दहेज, तो उसके सह-कर्मचारियों ने उसके घर की दीवार पर लिख दिया ‘गद्दार’

बड़ी खबर आ रही है जबलपुर से, जहाँ एक सरकारी नौकरी वाले युवक ने अपनी शादी में दहेज नहीं लिया, तो उसके ऑफिस के कर्मचारियों ने उसके घर की दीवार पर गद्दार लिख दिया।

दरअसल, युवक ने अपने पिता को बड़ी मुश्किल से कर्ज़ा लेकर अपनी बहन की शादी में दहेज देते देखा था। जिसके बाद उसने ठान लिया था कि वो अपनी शादी में कभी दहेज नहीं लेगा। सरकारी नौकरी लगने के बाद उसे मोटे-मोटे दहेज के ऑफर भी आए। लेकिन फिर भी उसने शादी बिना दहेज के ही की।

शादी में आए उसके ऑफिस कर्मचारियों को जब ये बात पता चली कि ये बिना दहेज की शादी है। तो अपना धर्म भ्रष्ट होने के डर से उन्होंने एक निवाला तक नहीं खाया और अगले दिन पुरे ऑफिस को लेकर युवक का विरोध करने उसके घर के बाहर पहुँच गए और उसके घर की दीवार पर गद्दार लिख दिया।

फ़ॉक्सी से बात करते हुए युवक के सीनियर ने कहा, “अरे आज इसने दहेज नहीं लिया, कल को ऊपर की कमाई लेने से मना करेगा। इसने सरकारी नौकरी की परंपरा, प्रतिष्ठा और अनुशासन के साथ गद्दारी की है, इसे तो सबक सिखाना ही पड़ेगा”

फिलहाल, सरकारी कर्मचारी युवक के सस्पेंशन के साथ-साथ, दहेज को सरकारी नौकरी की eligibility criteria में शामिल करने की मांग कर रहे हैं ताकि आगे से कोई ऐसी गद्दारी न कर सके।

हमारे सोशल मीडिया हैंडल को भी कुछ काम दें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *