बड़ी ख़बर आ रही है नई दिल्ली से, जहाँ क्रिकेट फैन्स का वोट पाने के लिए सरकार ने कैलेंडर से 19 नवंबर को हटाने का फैसला किया है।
दरअसल, पिछले साल 19 नवंबर को भारत अपने होम ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया से वर्ल्ड कप फाइनल का मैच हार गया था। जिसे देखकर क्रिकेट फैन्स को दुख, दर्द, कष्ट, पीड़ा, व्यथा, संताप सब एक ही बार में महसूस हो गया था।
बहुत से क्रिकेट फैन्स, जो अपने पहले प्यार को खोने के बाद भी आसानी से मूव ऑन कर गए थे, वो भी इस हार से मूव ऑन नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में आज 19 नवंबर के दिन सबकी यादें फिर से ताज़ा हो गईं और सब के सब फिर से डिप्रेशन में चले गए।इसीलिए, क्रिकेट फैन्स को खुश करके उनका वोट पाने के लिए सरकार ने 19 नवंबर को कैलेंडर से ही हटाने का फैसला कर लिया।
फॉक्सी से बात करते हुए एक कैबिनेट मिनिस्टर ने कहा, “कैलेंडर से 19 नवंबर हटाने का आइडिया भी हमें धोनी ने ही दिया था”।
फिलहाल, सरकार 19 नवंबर को हटाने के लिए 29 जून को दो बार लाने पर विचार कर रही है।