दोस्तों, अवतार 3 के ट्रेलर में गोविंदा के बस एक सीन ने उनका मज़ाक उड़ाने वाले सभी ट्रोल्स का मुँह बंद कर दिया है। दरअसल, गोविंदा ने जब कहा था कि जेम्स कैमरून ने उन्हें अवतार फ़िल्म में रोल ऑफ़र किया था लेकिन उन्होंने मना कर दिया, तो बाहर वालों का तो छोड़ो, खुद उनकी बीवी ने उनका खूब मज़ाक उड़ाया। लेकिन सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं, और गोविंदा ने अवतार 3 के साथ बॉलीवुड छोड़ सीधा हॉलीवुड से कमबैक तो किया ही, साथ ही वो अवतार 3 के सभी एक्टर्स में सबसे हाईएस्ट पेड एक्टर भी बन गए। फ़ॉक्सी सूत्रों के मानें तो “DC ने भी गोविंदा के सुपरमैन वाला गाना देखकर सुपरमैन के अगले पार्ट में उन्हें सुपरमैन का रोल ऑफ़र किया है, लेकिन गोविंदा ने एक बार फिर वो रोल रिजेक्ट कर दिया“।
अवतार 3 के ट्रेलर में दिखे गोविंदा
