बड़ी खबर आ रही है अहमदाबाद से जहाँ एक गुजराती परिवार ट्रेन में इतना ख़ाना लेकर बैठा कि खाने की ख़ुशबू पूरे ट्रेन में फैल गई और लोगों ने उस बोगी को ही पैंट्री कार समझ लिया।
दरअसल, अहमदाबाद से मुंबई जाने वाली ये ट्रेन मात्र छः घंटे की थी जिसके कारण इसमें कोई भी पैंट्री कार नहीं थी। गुजराती परिवार जब इस ट्रेन में बैठा तो वो अपने साथ किलो-किलो भर फाफड़ा, जलेबी, नमकीन, ढोकला, खाखरा, थेपला और पाँच लीटर चाय ले कर चला। ट्रेन छूटते ही गुजराती परिवार ने पूरा ख़ाना खोल लिया और खाने की ख़ुशबू पूरे ट्रेन में और आस-पास के इलाक़ों में फैल गई।
देखते ही देखते पूरी ट्रेन के यात्री उस बोगी के पास आ गये खाने का सामान ख़रीदने।
फ़ॉक्सी सूत्रों की माने तो “बोगी में लोगों की भीड़ के चलते ट्रेन को रोकना पड़ा, और उस बोगी को काट दिया गया”।
फ़िलहाल गुजराती परिवार ने उस बोगी को ही फाफड़ा जलेबी इत्यादि की दुकान बना ली है।