दोस्तों, लॉरेंस बिश्नोई की सलमान खान को धमकी सुनके सलमान खान के डुप्लिकेट्स भी सरकार से सिक्योरिटी माँगने लगे।
दरअसल, लॉरेंस बिश्नोई की पहली धमकी के बाद सलमान खान ने मार्केट में अपने बहुत सारे डुप्लिकेट छोड़ दिए थे और उन्हें मंथली सैलरी भी देते थे, ताकि जब लॉरेंस बिश्नोई आए तो वो कंफ्यूज हो जाए कि असली सलमान है कौन। लेकिन जब लॉरेंस बिश्नोई ने सच में सलमान खान के क़रीबी बाबा सिद्दीकी पर गोली चलवा दी और उनकी मदद करने वाले हर किसी को धमकी दे दी, तो सलमान के डुप्लिकेट्स को डर के मारे हालत खराब हो गई और वो सिक्योरिटी माँगने लगे। जहाँ डर के मारे सलमान के कुछ डुप्लिकेट्स ड्रिंक एंड ड्राइव की जगह गुटखा खाकर अजय देवगन के डुप्लिकेट बन गए वहीं कुछ तो बचने के लिए विवेक ओबेरॉय तक के डुप्लिकेट बन रहे हैं।
फ़ॉक्सी से बात करते हुए सलमान खान के एक डुप्लिकेट ने कहा, ” थोड़े से पैसो के लिए कौन अपनी जान खतरे में डालेगा। सलमान भाई के पास तो शेरा भी है हमारे पास तो कोई नहीं, हमें सिक्योरिटी की ज़्यादा ज़रूरत है। लॉरेंस बिश्नोई के फ़ेमस होने के बाद अब तो लॉरेंस बिश्नोई के भी डुप्लिकेट आ गए हैं जो डुप्लिकेट समाज में अपना दबदबा बनाने के लिए हमें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं”।
फ़िलहाल, सरकार बाबा सिद्दीकी वाली सिक्योरिटी सलमान खान के डुप्लिकेट्स को देने पर विचार कर रही है।