हिंदुस्तानी भाऊ उर्फ विकास को तो हम लोग सभी जानते हैं जोकि आजकल बिग बॉस में धूम मचाए हुए हैं हम सबको पता है कि बिग बॉस में हम खुल्लम खुल्ला गाली नहीं दे सकते क्योंकि एक पारिवारिक टाइप का शो है।
ऐसे में हमारे हिंदुस्तानी भाऊ जोकि हर मिनट में 10 गाली देने के लिए मशहूर है उन्हें बिग बॉस में बेहद ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
सलमान खान ने जब वीकेंड के वार पर विकास से पूछा क्यों इतना शांत कैसे हैं और वह कुछ ज्यादा घबराए हुए से भी लग रहे हैं इसका क्या कारण है तो उनके सह प्रतियोगी सिद्धार्थ शुक्ला ने बताया की हिंदुस्तानी भाऊ को बोलने में दिक्कत हो रही है उनके मुंह से कुछ भी नहीं निकल रहा है।
तभी सलमान खान ने डॉक्टर्स की टीम को बुलाकर हिंदुस्तानी भाऊ की जांच कराई और जांच में पता लगा कि हिंदुस्तानी भाऊ को गाली ना देने की वजह से लिंफोसार्कोमा ऑफ गालीस्टाइन हो गया है।
डॉक्टर ने सलमान खान को साफ-साफ बताया है कि अगर हिंदुस्तानी भाऊ ने गालियां देनी नहीं शुरू की तो इनकी जान को खतरा हो सकता है। अब यह देखना होगा की बिग बॉस इस बात पर विकास का साथ देंगे या उन्हें घर से निष्कासित करेंगे।