हॉलीवुड की अगली बिग बजट फ़िल्म जंगल बुक 2 की शूटिंग बिहार के इलाक़ों में होगी।
ऐसी घोषणा करी जंगल बुक 1 के निर्माता आर्नोल्ड सुभाषनगर ने। आर्नोल्ड ने कहा कि करोड़ों का सेट लगाने से अच्छा हम बिहार का नेचुरल सेट इस्तेमाल कर लेंगे।
वहाँ भी जंगल की तरह हर मिनट जान को ख़तरा रहता है और हर कोई किसी को मारने की फ़िराक़ में लगा रहता है।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा “भले ही प्रदेश की जानता की जान सस्ती हो गई है, लेकिन इस से पहले कभी बिहार को ऐसा अंतर्राष्ट्रीय बूस्ट मिल था?”
सूत्रों की माने तो यह शूटिंग सितम्बर के अंत में शुरू हो सकती है.. अगर फ़िल्म क्रीयू और निर्माता सही सलामत बिहार में रह पाए तो।