मई महीने से भीषण गर्मी के कारण सभी स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां चालू हो चुकी हैं और इसी कारण काफी लोग परिवार सहित घूमने निकल रहे हैं, लेकिन एक नवविवाहित दम्पति हनीमून पे गया तो उसे पता नहीं था कि ये इतना भारी पड़ जायेगा । घटना कुछ इस प्रकार है कि पिछले सप्ताह के अंत मे पुणे स्तिथ एक दम्पति जब हनीमून के लिए निकला तो वापस आने के 2 दिन बाद उन्हें गहरा सदमा लगा ये जानकर कि उसका और उसकी पत्नी का फसेबूक एकाउंट ससपेंड हो चुका है, सदमे से बाहर निकलते ही उन्होंने जब इस कि वजह जानने की कोशिश करी तो पता चला कि वो हनीमून की फ़ोटो फेसबुक पर पोस्ट करना भूल गए थे और इस बात की जानकारी उनके किसी निकट सम्बन्धी ने फेसबुक को दे दी थी ।
दम्पति ने भी ठान ली कि वो अपना अकॉउंट दुबारा चालू करवा के ही दम लेंगे भले उन्हें मार्क जुकरबर्ग के पैर ही क्यों न पकड़ने पड़ जाएं, उन्होंने पत्र व्यवहार से फेसबुक को ये दलील दी उनका फोन आते वक्त चोरी हो गया था जिसकी वजह से तस्वीरे अपलोड करने में विलंब हुआ और अपनी पत्नी की सेहत का हवाला देते हुए बताया कि अकॉउंट ससपेंड होने की वजह से उसने खाना पीना छोड़ दिया है और उनके वजन में भी गिरावट आई है ।
इसी बीच दम्पति ने विदेश मंत्रालय से इस मामले में मदद की गुहार लगाई है जिसका जवाब अभी आना बाकी है,
इस किस्से को सुनकर सभी लोंग डर का माहौल महसूस कर रहे हैं और काफी लोगों ने तो अपनी पुरानी तस्वीरें दुबारा फिर से पोस्ट कर डाली हैं ।