अभी तक तो दुनिया के मुकाबले भारत कोरोना से काफी अच्छी तरह निपटारा ले रहा है मगर आगे यह वायरस न बढ़ पाए और जल्द से जल्द इस संकट से देश छुटकारा पा सके इसलिए भारत ने इस चीनी वायरस के विरुद्ध निर्णायक युद्ध लड़ने का एलान किया है।
सूत्रों के मुताबिक सरकार ने कोरोना से लोहा लेने इस बार ज़िम्मा बादशाह और हनी सिंह को सौंपा है। दोनों ही संयुक्त रूप से जल्द से जल्द कोरोना पर एक रैप सांग तैयार कर के लांच करने की तैयारी में हैं।
इसके पीछे यह तर्क है कि भारत के इन दो सबसे घटिया गायक द्वारा अपने पर बने रैप गाने को सुन कोरोना शर्म से पानी पानी हो जाएगा और अगर गाना सुन भी लिया तो फिर ज़िंदा बच नहीं पाएगा।
मगर साथ साथ जो एक चिंता की बात है वो यह भी है कि जिस तरह का बादशाह और हनी सिंह के गानों का इतिहास है यह बात तो तय है कि कोरोना ज़्यादा दिन टिक नहीं पायेगा मगर देखना यह होगा कि इस से मनावक्षति कितनी होती है।