शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म जवान बड़े पर्दे पर आ चुकी है और फ़िल्म को लेकर शाहरुख़ ख़ान के फैन्स जम कर प्रमोशन कर रहे हैं। प्रमोशन करते फैन्स अपने मुँह पर पट्टियाँ बांधे देखे जा सकते हैं।
हालाँकि अब यही प्रमोशन फ़िल्म के ख़िलाफ़ जा रहा है। फ़ॉक्सी सूत्रों की माने तो “अस्पताल यूनियन ने फ़िल्म के प्रोडूसर और फ़िल्म एसोसिएशन के अध्यक्ष माधवन को चिट्ठी लिखी है और कहा है कि फ़िल्म के प्रमोशन के चलते शाहरुख़ ख़ान के फैन्स बिना चोट अस्पताल से पट्टी करवा कर जा रहे हैं जिसके चलते अस्पतालों में पट्टी कम पड़ गई है”।
बहरहाल, मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने शाहरुख़ फैन्स को घायल कर दिया है ताकि अस्पताल की पट्टियाँ बर्बाद ना हों।