दोस्तों, हाउसफुल 5 की मल्टिपल एंडिंग्स होने वाली हैं, जिसमें क़ातिल तो अलग-अलग होंगे लेकिन अगर पिछली हाउसफुल मूवीज़ को देखें तो मर्डर हर बार ऑडियंस का ही होने वाला है। इसलिए, फ़िल्म के मेकर्स अभी बस 2 वर्ज़न रिलीज़ कर रहे हैं, जिसमें पहले में क्रिंज जोक्स ऑडियंस का मर्डर करेंगे, तो वहीं दूसरे में इतने सारे एक्टर्स की ओवरएक्टिंग। वैसे तो मेकर्स को पूरा भरोसा है कि बस 2 एंडिंग्स में ही सारी ऑडियंस का काम तमाम हो जाएगा। लेकिन फ़ौक्सी सूत्रों की मानें तो “अगर फिर भी कुछ सूरवीर ऑडियंस बच जाती है, तो उनका मर्डर करने के लिए और वर्ज़न रिलीज़ किए जाएँगे, जिसमें किसी वर्ज़न में इलॉजिकल स्टोरी, किसी में हॉलीवुड से कॉपी किए हुए सीन्स, तो किसी में हँसाने के लिए जबरदस्ती के साउंड इफेक्ट्स — उनका मर्डर करके, हाउसफुल 5 को देश का पहला 7D immersive मूवी बनाएंगे“।
हाउसफुल 5 की होंगी मल्टिपल एंडिंग्स, लेकिन सब में एन्ड में होगा ऑडियंस का ही मर्डर
