ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फ़िल्म फाइटर का टीज़र रिलीज़ हुआ। टीज़र देख लोगों ने कहा अगर नाम फाइटर रखना था तो ऋतिक रोशन के साथ दीपिका की जगह कँगना रनाउत को रखना था। अब VFX से दीपिका की जगह रखा जायेगा कँगना को।
अक्षय कुमार को भारत की नागरिकता मिल गई है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- दिल और नागरिकता दोनों हिंदुस्तानी. डॉक्यूमेंट की फोटो भी शेयर की। फ़ॉक्सी सूत्रों की माने तो पान मसाला के विज्ञापन करने के कारण मिली नागरिकता।
वहीं राज कुंद्रा फिर एक बार दिखे अनोखे मास्क के साथ, पापराज़ी ने कहा “काम ऐसा करो कि चार लोग को मुँह ना दिखा पाओ”। पापराज़ी की बात सुन भड़के राज कुंद्रा, की शिल्पा शेट्टी से शिकायत।