हमने आज पूरा दिन कुछ मुस्लिम नौजवानों ने मुस्लिम ही दंगाइयों से एक मंदिर को बचाने के लिए ह्यूमन चेन बनाई और दंगाइयों को मंदिर के पास आने से रोक दिया और कहा “मरेंगे भी हम ही और बचाएंगे भी हम ही”। इसके कई वोडियोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहैं और कई सियासी हस्तियों ने भी इस वीडियो को शेयर भी किया है।
यह सब देखने पर दिल्ली निवासी सागर को लगा की ह्यूमन चैन में खड़ा होना उसे भी मशहूर कर देगा तो वो अंग्रेजी ठेके के बाहर खड़ी लाइन में जाकर एक दारूबाज का हाथ पकड़ कर खड़ा हो गया।
तभी सामने से आ रहे हैं उसके पिताजी मदन ने जब सागर को देखा कि वह ठेके के बाहर खड़ा है तो उसे मारते मारते उसकी हाथ की हड्डी तोड़ डाली।
खबर लिखे जाने तक सागर को किसी को हॉस्पिटल में भर्ती नहीं किया गया है क्योंकि वो अपनी वीडियो वायरल होने का वेट कर रहा है।